राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल विवाह को रुकवाया - उदयपुर में बाल विवाह

लेक सिटी उदयपुर में रविवार को एक बाल विवाह को रुकवाया गया. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से लगातार टीम बनाकर निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान एक नाबालिग युवक से युवती का विवाह होने की सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम को मिली. जिस पर एडीजे कुलदीप मौके पर पहुंचे और बाल विवाह को रुकवाया.

child marriage in udaipur,  child marriage
उदयपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल विवाह को रुकवाया

By

Published : Apr 26, 2021, 12:24 AM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में रविवार को एक बाल विवाह को रुकवाया गया. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से लगातार टीम बनाकर निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान एक नाबालिग युवक से युवती का विवाह होने की सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम को मिली. जिस पर एडीजे कुलदीप मौके पर पहुंचे. बाल विवाह होने से पहले ही रुकवा दिया गया. कुलदीप सूत्रकार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि जिले में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए 3 अप्रैल से 30 जून तक बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है.

पढ़ें: जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा

बाल विवाह की सूचना मुखबिर से मिली नाबालिक लड़की और युवक की शादी की जा रही है. मुखबिर की सूचना की सत्यता पाई गई. मौके पर बारात पहुंच गई थी और कुछ देर में तोरण की रस्म पूरी होने वाली थी. इस दौरान सूचना मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने सवीना थाना पुलिस के साथ सेक्टर-9 श्रीनाथ कॉलोनी पहुंचे और मौके पर पूछताछ में परिवार ने जानकारी ली. वहीं आला अधिकारियों ने परिवार जनों के साथ घोड़ी वाले पंडित हलवाई कैटरिंग वाले बाराती कैमरे वाले सभी को पाबंद कराए जाने एवं उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.

रामगढ़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोर के कब्जे से पांच बाइक बरामद की गई है. थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्रामीणों की ओर से पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल चोर पकड़ा गया है. जिसको पुलिस ने पहुंचकर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details