राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान, 800 बच्चों के लिए भेजा पौष्टिक आहार - उदयपुर न्यूज

उदयपुर जिले के आदिवासी इलाकों में कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान अब रंग लेता दिख रहा है. इस कड़ी मेंशनिवार को उदयपुर की कई निजी सेवा संस्थाओं की ओर से कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार भेजा गया. इस दौरान जिला कलेक्टर आनंदी समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

उदयपुर में कुपोषण के बच्चे, Malnutrition children in Udaipur
कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान

By

Published : Dec 7, 2019, 2:31 PM IST

उदयपुर.जिले के कई गांव में लंबे समय से कुपोषण के शिकार बच्चों का उपचार जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन और उदयपुर के कई निजी सेवा संस्थाओं की ओर से शनिवार को कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार भेजा गया.

बता दें कि शनिवार सुबह जिला प्रशासन की पहल पर शहर के कई निजी सेवा संस्थाओं द्वारा लगभग 800 कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार भेजा गया है. जो आने वाले दिनों में उनकी सेहत में सुधार करने के लिए कारगर साबित होगा.

कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान

वहीं इससे पहले भी जिला प्रशासन और कई सेवा संस्थाओं की ओर से उदयपुर के आदिवासी इलाकों में इस तरह की पहल की गई थी. जिसके बाद से लगातार उदयपुर की ग्रामीण इलाकों में इस पहल को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.

पढ़ेंः यात्रियों की सफल, सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए जयपुर-इलाहाबाद Express train में लगेंगे LHB कोच

इस दौरान जिला कलेक्टर आनंदी के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि उदयपुर के आदिवासी इलाकों में आज भी नवजात और छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार है. ऐसे में जिला प्रशासन लंबे समय से अभियान के तहत कुपोषण के खिलाफ कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details