राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिछोला के बाद अब फतेह सागर की बारी, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब शहर की सूखती झीलो में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है. जहां उदयपुर की प्राचीनतम पिछोला झील भरने की कगार पर है. वहीं अब पिछोला झील से फतेहसागर को भरने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Udaipur, rainfall, water level rise, lakes , administration alert

By

Published : Aug 17, 2019, 2:27 PM IST

उदयपुर. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब उदयपुर की सूखती झीलों में मानो फिर से नई जान आ गई हो. एक तरफ जहां उदयपुर की पिछोला झील 9 फीट पार कर गई है. वहीं दूसरी तरफ उदयपुर की फतेहसागर झील को भरने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी के माध्यम से पिछोला झील में पानी आता है. पिछोला झील की भराव क्षमता 11 फीट है.

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

इसके भरे जाने के बाद स्वरूप सागर के माध्यम से पिछोला झील के पानी को फतेह सागर में छोड़ा जाता है. ताकि फतेहसागर भी बढ़ सके और इसके बाद फतेह सागर भरने पर इसके पानी को आयड नदी के माध्यम से उदय सागर के लिए छोड़ा जाता है. लेकिन अब तक फतेहसागर झील में पानी नहीं भर पाया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द जिला प्रशासन की ओर से पिछोला के पानी को फतेह सागर के लिए छोड़ दिया जाएगा. ताकि उदयपुर की जान कहीं जाने वाली फतेहसागर झील को भी जल्द ही भरा जा सके.

यह भी पढ़ेंःतालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

दरअसल, फतेहसागर झील की भराव क्षमता 13 फीट है. और वर्तमान में इस झील में सिर्फ 3 फिट पानी ही है. ऐसे में अब देखना होगा कि पिछोला झील फतेहसागर को कितना भर पाती है. फतेहसागर में पिछोला के साथ ही मदार से भी पानी आता है. लेकिन मदार अब तक नहीं भर पाया है. ऐसे में वहां से पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द वहां से भी फतह सागर के लिए पानी आना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details