उदयपुर. जिले के महराणा प्रताप एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए एयर इंडिया की 21 साल बाद फ्लाइट शुरू की गई है. फ्लाइट का स्वागत उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर वाटर सेल्यूट के साथ किया गया है. बता दें कि 21 साल पहले औरंगाबाद के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट चलती थी. जिसके बाद इंडियन एयरलाइन एयर इंडिया में मर्ज हो गई थी. औरंगाबाद फ्लाइट शुरू होने के बाद उदयपुर ही नहीं बल्कि औरंगाबाद का पूरे राजस्थान से सीधा जुड़ाव हो गया है.
वहीं राजधानी जयपुर से भी औरंगाबाद के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में अब जयपुर और जोधपुर के यात्री भी उदयपुर के माध्यम से सीधे औरंगाबाद जा सकेंगे. बता दें कि औरंगाबाद के लिए उदयपुर का हवाई क्षेत्र में सीधा जुड़ाव 1998 तक था, उसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी. उदयपुर का औरंगाबाद से रेल और सड़क मार्ग से भी सीधा जुड़ा नहीं है, इस फ्लाइट से उदयपुर वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उदयपुर से बड़ी संख्या में लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते रहते हैं.