उदयपुर. प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग की पत्नी रचना गर्ग अपने उदयपुर दौरें के दौरान जिले के पुलिसकर्मियों के परिवारों से बातचीत की. पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी के तहत रचना गर्ग ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस परिवारों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की.
पुलिसवालों के परिवारजनों से मिलीं डीजीपी पत्नी, समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन - क्रिस्टल गैलरी उदयपुर
उदयपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग की धर्मपत्नी रचना गर्ग ने शनिवार को पुलिस परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया. इस दौरान डीजीपी की पत्नी रचना गर्ग ने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें उदयपुर भ्रमण करवाया.
डीजीपी की पत्नी रचना गर्ग ने उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं. डीजीपी की पत्नी रचना गर्ग ने पुलिसकर्मियों की महिलाओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया. रचना गर्ग ने बताया कि पुलिसकर्मियों के परिवारों के वेलफेयर के लिए सोसायटी बनाई गई, लेकिन पिछले कुछ समय से यह सोसाइटी निष्क्रिय थी.
अब इस सोसायटी के मार्फत एक बार फिर पुलिस परिवारों की समस्याओं को दूर करने और परिवार के सदस्यों को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे. इस मौके पर उदयपुर रेंज के आईजी और उदयपुर एसपी की पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान पुलिस परिवारों से मुलाकात करने के बाद डीजीपी पत्नी रचना गर्ग अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को सिटी पैलेस स्थित क्रिस्टल गैलरी का भ्रमण भी करवाया.