राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: उदयपुर में बीजेपी ने 'पारस' को बनाया उप महापौर पद का प्रत्याशी - नगर निगम का चुनाव

उदयपुर नगर निगम के उप महापौर पद के चुनाव आज होने जा रहे हैं. बीजेपी ने पारस सिंघवी को अपना प्रत्याशी बनाया है, आंकड़ों के आधार पर बीजेपी की जीत लगभग निश्चित मानी जा रही है. वहीं Etv bharat से खास बातचीत में सिंघवी ने उदयपुर को गड्ढा मुक्त बनाना अपना लक्ष्य बताया.

udaipur news  bjp news  congress news  upmahapor udaipur  nagar nigam election  उदयपुर में चुनाव  नगर निगम का चुनाव  उप महापौर का चुनाव
पारस सिंघवी बने बीजेपी के उप महापौर प्रत्याशी कहा- उदयपुर की जनता को गड्ढा मुक्त सड़क देना होगा मेरा लक्ष्य

By

Published : Nov 27, 2019, 11:35 AM IST

उदयपुर.जिले में उप महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. बीजेपी की ओर से पारस सिंघवी उप महापौर पद के प्रत्याशी होंगे.

पारस सिंघवी बने बीजेपी के उप महापौर प्रत्याशी कहा- उदयपुर की जनता को गड्ढा मुक्त सड़क देना होगा मेरा लक्ष्य

वहीं अपना नामांकन दाखिल करने नगर निगम पहुंचे सिंघवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य उदयपुर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना होगा. इसी के साथ में शहर का सर्वांगीण विकास करने के लिए महापौर गोविंद सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा. सिंघवी ने कहा कि मैं लंबे समय से उदयपुर में पार्षद पद पर काम कर रहा हूं और जनता की सेवा आगे भी करता रहूंगा. आपको बता दें कि पारस पूर्व में भी लगातार चार बार पार्षद रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः यहां उपसभापति पद के लिए खींचतान जारी, मुस्लिम चेहरे पर दांव लगा सकती है Congress

बता दें कि बीजेपी ने जहां पारस सिंघवी को उप महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से शंकर चंदेल पारस सिंघवी को टक्कर देंगे. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर को अगला उप महापौर कौन मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details