सलूम्बर(उदयपुर). सलूम्बर में मगंलवार को सकल जैन समाज के लोग ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर को ज्ञापन सौंपा. जैन समाज के लोगों ने पिछलें दिनों सलूम्बर कस्बे में हुई वृद्धिचंद जैन की हत्या का पुलिस द्वारा अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाने से आक्रोशित थे. उन्होंने मौके पर प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वृद्ध की हत्या का खुलासा अब तक नहीं होने से जैन समाज के लोगों में रोष - rajasthan
उदयपुर के सलूम्बर में मगंलवार को सकल जैन समाज के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर को ज्ञापन सौंपा. जैन समाज के लोगों ने बीते दिनों सलूम्बर कस्बें में हुई वृद्धिचंद जैन की हत्या का पुलिस द्वारा अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाने पर रोष जताया है.
वृद्ध की हत्या पर ढ़िलाई बरतने के मामले में जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
उल्लेखनीय है की शुक्रवार को सलुम्बर कस्बे के आजाद मोहल्ला में अपने घर में सो रहे 88 वर्षीय वृद्ध वृद्धिचंद का शव घर में पलंग पर पड़ा हुआ मिला था. वृद्धिचंद के हाथ पांव रस्सी से बंधे हुए थे तथा घर का सामान बिखरा हुआ था.
सलूम्बर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं लगने से जैन समाज के लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व रोष व्यापत है.