उदयपुर. जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गश्त कर रहे वनरक्षक और महिला वनपाल पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने वन विभाग के दो कार्मिकों का रास्ता रोक कर हमला किया. इस घटना से दोनों वन रक्षकों को गंभीर चोटें (miscreants attacked forest personnel) आई हैं. मामले की सूचना पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
Udaipur: गश्त कर रहे वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, 2 घायल
उदयपुर में बुधवार को गश्त कर रहे दो वन रक्षकों पर आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है.
कोटड़ा एएसआई शंकर लाल मीणा ने बताया कि वन रक्षक प्रभु लाल मीणा और सहायक वनपाल मनीषा हाल बुधवार को प्रादेशिक रेंज कोटडा को सुबरा सुबरी 1 खंड में पौधरोपण कार्य की देखरेख और गश्त के लिए जंगल की तरफ गए थे. इस दौरान 5 से 6 बदमाशों ने मिलकर दोनों वन कर्मियों का रास्ता रोका और उनपर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर बताया गया कि करीब 2 महीने पहले वनरक्षक प्रभुलाल ने आज्ञात बदमाश को जंगल से बांस काट कर ले जाते समय रोका था. इसी के चलते वनरक्षकों पर पूरी योजना के साथ हमला किया (miscreants attacked forest personnel) गया.
पढ़ें.Bus attacked in Dausa: बदमाशों ने ओवरटेक कर बस को रुकवाया, लाठी-डंडों से शीशे तोड़े