राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Missing girl body found in drain: बच्ची को खेलता छोड़ काम पर चला गया था पिता, 9 दिन बाद नाले में मिला शव - Missing girl body found in drain

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले लापता हुई 2 साल की मासूम विमला का शव उसके घर के पास ही बहते नाले में बरामद (dead body of missing girl found) हुआ है. शव पानी में रहने के कारण गल गया है. बालिका के पिता बच्ची को खेलने के लिए छोड़कर घर के पास ही टॉवर लगाने के काम पर चला गया था. जब वह घर लौटा, तो बच्ची नहीं मिली.

dead body of girl found, udaipur crime news
9 दिन बाद मिला मासूम का शव

By

Published : Jan 18, 2022, 5:57 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले लापता हुई मासूम का शव मंगलवार को घर से महज 500 मीटर दूर पर बहते नाले (dead body of missing girl found) में मिला है. पुलिस ने मासूम विमला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मासूम की मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह से गल गया है.

प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि गोगुंदा थाना क्षेत्र के पाटिया गांव में 9 दिन पूर्व एक 2 वर्षीय बालिका के लापता होने का मामला सामने आया था. बच्ची के पिता प्रताप लाल गमेती ने थाने में इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चला.

पढ़ें:Woman missing case in Bansur : घर के बाहर घूमने निकली महिला नहीं लौटी वापस, परिजनों ने गुमशुदी का मामला कराया दर्ज

मंगलवार को मासूम का शव घर से 500 मीटर दूर एक बहते हुए नाले में मिला है. बालिका के पिता ने बताया कि घर के पास सड़क पर टावर लगाने का काम चल रहा था. बच्ची को वहां खेल रहे बच्चों के साथ छोड़कर वह टावर लगाने के काम में लग गया. काम से लौटने के बाद बच्चों से बेटी के बारे में पूछा तो बच्चों ने कहा वह तो यहां से चली गई. ऐसे में ग्रामीणों ने मिलकर पूरे गांव में तलाश की, लेकिन मासूम विमला का पता नहीं लग सका. इसके बाद पुलिस को गुमशुदी की सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details