उदयपुर. झाड़ोल थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हंगामा (Sensation Due to Lover Couple Dead Body) मच गया जब एक युवक-युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मौका मुआयना कर युवक-युवती के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. दोनों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झाडोल थाना क्षेत्र के माणस गांव का यह मामला है, जहां सिबिया तालाब किनारे बड़ के पेड़ पर फंदा लगा एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीण जब मंदिर की ओर गए तो उन्होंने बड़ के पेड़ पर दोनों के शवों को लटकते देखा. घटना की पूरी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक युवक और युवती की पहचान झाडोल थाना क्षेत्र निवासी प्रभु लाल और गीता डामोर के रूप में हुई है.