उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के ओबरा कट पर शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर गोगुंदा और सायरा पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचने के बाद में पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में मृतक की पहचान विश्मा गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह के रूप में हुई.
मौके पर लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया, जहां एफएसएल के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस की प्रारम्भिक तफ्तीश में सामने आया है कि इस व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों के पीछे डाला गया है. हालांकि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले में अपने अनुसंधान में जुटी हुई है. मौके की कार्रवाई के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोगुंदा सीएचसी में रखवाया है.
पढ़ें-सवाई माधोपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 12वीं के छात्र को मारी गोली
आपको बता दें कि पुलिस अब इस पूरे मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि हिम्मत सिंह का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, ऐसे में इस विवाद के चलते भी हत्या होने की आशंका है. पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए भी मामले की जांच कर रही है.