उदयपुर. जिले के सवीना थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार शहर के सवीना थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली, जिस पर सवीना थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच एसफलएल की टीम को मौके पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें-अजमेर में बढ़ती जेबतराशी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
युवक पीले कलर की टी-शर्ट और ग्रेटल की पैंट पहनी हुई थी, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष 40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है. साथ ही युवक की शव की पहचान में जुटी हुई है. युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे या तो हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है या फिर हत्या का अनुमान लगया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी अलग-अलग एंगल से जांच में जुटे हुए हैं.
जनजाति छात्रावास में कोरोना संक्रमण नियंत्रित
राजकीय बालिका जनजाति छात्रावास में 16 बालिकाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्राएं जिन 3 विद्यालय में अध्ययनरत थी, वहां के सभी छात्राओं एवं स्टाफ की सैंपलिंग करवाई जा चुकी है. इसमें किसी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं पाई गई है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि छात्रावास से जो 10 छात्राएं पिछले कुछ दिनों से छुट्टी लेकर घर जा चुकी थी, उनकी सैंपलिंग के लिए संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है.