उदयपुर. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों उदयपुर की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने पति को बचाने की गुहार लगा रही थी. उसने साइप्रस बंदरगाह में मौजूद एमवी मरीन जहाज पर फंसे अपने पति संजीव सिंह को बचाने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई थी.
दरअसल दो कंपनियों के करार के बीच बंदरगाह में फंसे 10 भारतीय समेत 13 क्रू मेंबर अब अपने घर पहुंच गए हैं. इसमें उदयपुर के रहने वाले संजीव सिंह भी शामिल हैं. जिनकी पत्नी ने इस पूरे मामले को लेकर विदेश मंत्रालय और जिला प्रशासन को अवगत कराया था.
संजीव ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से मर्चेंट नेवी में हैं. कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुए क्रू के सदस्य करीब 1 महीने तक परेशान रहे. उन्हें भोजन-पानी तक के लिए तरसना पड़ा. इस पूरे मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग के बाद सभी क्रू-मेंबर अब अपने घर पहुंचे हैं.
पढ़ें- साइप्रस में फंसे पति को बचाने के लिए पत्नी ने लगाई गुहार, Social Media पर वीडियो Viral