राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में आबकारी अधिकारी की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा

4 साल पुराने आबकारी अधिकारी की हत्या के मामले में आदालत ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उनपर 20,500 रुपए का जुर्माना लगाया है. आरोपियों ने अधिकारी के साथ लूट कर उनपर चाकू से हमला (court sentenced 5 accused to life imprisonment) किया था.

By

Published : Jul 13, 2022, 3:35 PM IST

आबकारी अधिकारी की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद
आबकारी अधिकारी की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद

उदयपुर.उदयपुर कोर्ट ने एक 4 साल पुराने मामले में 5 लोगों को (court sentenced 5 accused to life imprisonment) उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2018 में आबकारी अधिकारी के मर्डर के मामले में यह सजा सुनाई गई है. आबकारी अधिकारी यशवंत शर्मा अपनी बेटी और दोहिते के साथ अहमदाबाद से उदयपुर लौट रहे थे. इस बीच शहर के उदियापोल से 5 लोगों ने इनका अपहरण कर लिया और रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम देकर हत्या (5 arrested in the murder case of excise officer ) कर दी थी.

इस मामले में एडीजे कोर्ट ने 5 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिसमें जगदीश, बलीचा, राज्य मल, गणेश लाल और दीपक शामिल हैं. अदालत ने आरोपियों पर 20,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया (5 arrested in the murder case of excise officer) है. पुलिस के अनुसार उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर तीन निवासी आबकारी अधिकारी यशवंत शर्मा अपनी बेटी नेहा और 5 साल की दोहिते के साथ अहमदाबाद से लौटे थे. ऐसे में वह अलसुबह बस स्टैंड पर उतरे, घर जाने के लिए उन्हे कोई ऑटो नहीं मिला.

पढ़ें.Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

जिसके चलते उन्होंने पास से गुजरती वैन के चालक से हिरण मगरी की तरफ जाने की बात कही. ऐसे में सभी लोग वेन में बैठ गए. जब आरोपी मुख्य रास्ते के बजाय उन्हे दूसरी तरफ से ले जाने लगे, तो यशवंत ने गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सामान को लूटा और फिर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details