राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसीबी ने रिश्वत के आरोपियों को किया कोर्ट में पेश, एक दिन के रिमांड पर भेजा - accused of bribery on remand for one day

एसीबी की टीम ने डूंगरपुर जिले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. एसबी ने दो सीआई और दो कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था (Court sent CI and constable on remand). शुक्रवार को एसीबी ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और न्यायालय ने चार आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया.

ACB Action in Udaipur
उदयपुर कोर्ट

By

Published : Jun 17, 2022, 8:54 PM IST

उदयपुर.प्रदेश के डूंगरपुर जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने दो सीआई और दो कांस्टेबलों को रिश्वत लेते रंगेहाथों हुए गिरफ्तार किया था. जिन्हें शुक्रवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने चारों आरोपियों को एक दिन एसीबी की रिमांड पर भेजा (Court sent CI and constable on remand) है.

दरअसल जयपुर और अजमेर की एसीबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. शराब ठेकेदार से 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते हुए दो कांस्टेबलों और सीआई को एसीबी की टीम ने ट्रैप किया था. हालांकि इससे पहले लिए गए 5 लाख रुपए कोतवाली थाने के रीडर की अलमारी से जब्त किए गए थे. जानकारी में सामने आया था कि आरोपियों ने घूस शराब ठेकेदारों को दो मुकदमों के सेटलमेंट और शराब ठेका की बंधी की एवज में ली थी. फिलहाल इन सभी लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों लोगों को 1 दिन के रिमांड पर भेजा है. जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 31 मई को डूंगरपुर के शराब ठेकेदारों ने शिकायत की थी.

पढ़ें:ACB Action in Udaipur: उदयपुर की एसीबी टीम ने सरपंच को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details