उदयपुर.जिले में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा करने वाले 16 महिलाओं सहित 27 आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था.
उदयपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि उदयपुर पुलिस ने गुरुवार शहर के 5 स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां जिस्मफरोशी का गोरखधंधा किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर बने 5 स्पा सेंटर से 16 महिलाओं सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां इन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.