राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में रफ्तार का कहर : कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौके पर मौत - Rajasthan hindi news

मंगलवार को उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा (Road Accident In Udaipur) हुआ. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Couple Died In Road Accident) हो गई.

गोगुंदा थाना उदयपुर
गोगुंदा थाना उदयपुर

By

Published : Feb 1, 2022, 4:54 PM IST

उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Udaipur) घटित हुआ. जानकारी के अनुसार गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर घट्टा माता कट के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Couple Died In Road Accident) हो गई.

रफ्तार का कहर :थाना क्षेत्र के झाडोली निवासी पूराराम पिता धन्नाराम गमेती अपनी पत्नी लहरी बाई के साथ अपनी बाईक पर अपने गांव गोलनेरी जा रहा था, तभी पीछे से पिंडवाड़ा की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने 108 पर कई बार फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें- Road Accident in Dholpur: घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की टक्कर, 3 मौत...3 घायल

कार चालक की तलाश शुरू :सूचना पर गोगुन्दा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह मौके पर पहुंचे. गांव के लोगो ने उससे पहले दोनों के शवों को अपनी गाड़ी में गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को हॉस्पिटल मोर्चेरी में रखा कर परिजनों को सूचित किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details