उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Udaipur) घटित हुआ. जानकारी के अनुसार गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर घट्टा माता कट के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Couple Died In Road Accident) हो गई.
रफ्तार का कहर :थाना क्षेत्र के झाडोली निवासी पूराराम पिता धन्नाराम गमेती अपनी पत्नी लहरी बाई के साथ अपनी बाईक पर अपने गांव गोलनेरी जा रहा था, तभी पीछे से पिंडवाड़ा की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने 108 पर कई बार फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.