उदयपुर. जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां एक युवक-युवती के साथ फरार (Couple Absconding In Udaipur) हो गया. इस पूरी घटना से आहत होकर युवती की मां ने विषैला पदार्थ खा लिया. मां की गंभीर हालत को देखकर उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला ने दम तोड़ (Woman Commits Suicide In Udaipur) दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
उदयपुर में प्रेमी युगल हुआ फरार, युवती की मां ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान
उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां एक युवक युवती के साथ फरार (Couple Absconding In Udaipur) हो गया. इस पूरी घटना से आहत होकर युवती की मां ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मां ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान
मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. दो अलग समुदाय के होने के कारण पुलिस पूरी तैयारी के साथ परिस्थितियों को संभालने का प्रयास कर रही है. वहीं महिला के शव को सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है. जहां महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है.