उदयपुर. यूनियन ऑफ इंडिया काउंसलिंग की वेस्ट जोन की दो दिवसीय कांफ्रेंस 17 व 18 सितंबर को उदयपुर में आयोजित (Counselling conference from 17 to 18 September) होगी. केंद्र सरकार के एडवोकेट की इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश के 300 से ज्यादा केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों और विभागों के गवर्नमेंट काउंसिल शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत सरकार के दो मंत्री भी शिरकत करेंगे.
कांफ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष संदेश के साथ होगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू होंगे. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस अजय रस्तोगी करेंगे.
उदयपुर में काउंसलिंग कांफ्रेंस कल से पढ़ें:Plastic Surgery Day: जयपुर में जुटेंगे देशभर के प्लास्टिक सर्जन...दो दिवसीय कांफ्रेंस में नई तकनीक पर होगी चर्चा
विशिष्ट अतिथि केंद्र राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रोफेसर एसपी बघेल सहित कई मुख्य न्यायाधीश शिरकत करेंगे. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल सॉलिसिटर जरनल राज दीपक रस्तोगी ने बताया कि वेस्ट जोन में पहली बार इस कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. कार्यशाला में 2 दिन में 3 तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा. पहले दिन व्हाइट कॉलर क्राइम विषय पर आयोजित सत्र में राजस्थान कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद पाठक और मुंबई हाईकोर्ट के अनिल सिंह शामिल होंगे. इसके बाद रोल ऑफ एडवोकेट इन स्टेशन बिल्डिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर राजस्थान के न्यायाधीश विजय विश्नोई, गुजरात हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनिरुद्ध और राजस्थान हाईकोर्ट के एएसजी रस्तोगी शामिल होंगे.
पढ़ें:Rajasthan High Court: व्यक्तिगत सूचना के अभाव में काउंसलिंग से वंचित, हाईकोर्ट ने पद रिक्त रखने को कहा
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एम श्रीवास्तव शिरकत करेंगे. इस कांफ्रेंस में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के काउंसलर भाग लेंगे. इस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. कांफ्रेंस में खासतौर से सीबीआई, ईडी इनकम टैक्स से जुड़े गवर्नमेंट काउंसलिंग भाग लेंगे. इस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार के समक्ष उभरते हुए कानूनी मुद्दों पर भी चर्चा होगी.