उदयपुर.शहर में नगर निगम की ओर से तीन भूखंडों की नीलामी आयोजित की गई, जिसमें निगम को 49,77,000 की आय हुई. वहीं नगर निगम के राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम की ओर से तीन भूखंडों की नीलामी की गई. वहीं इस नीलामी में शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि निगम कि ओर से इस नीलामी में कुल 49,77,000 की आय हुई.
जारोली के अनुसार मंगलवार को मिनी ट्रक स्टैंड कृषि उपज मंडी के समीप सेंट्रल एरिया में भूखंड संख्या 235, 244 और 249 की नीलामी की गई. इसके साथ ही इन सभी भूखंडों की सरकारी न्यूनतम राशि 6850 प्रति वर्ग फीट रखी गई. बता दें कि खुली बोली में तीनों भूखंडों में नगर निगम को 4977000 की आय प्राप्त हुई.
यह भी पढ़ें:Exclusive : किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा
वहीं नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि बुधवार को भी नगर निगम में हिरण मगरी सेक्टर 14 आश्रय स्थल के नीचे निर्मित दुकान और आवरी माता मंदिर समुदायिक भवन के भूतल पर निर्मित दो दुकानो की नीलामी की जाएगी.
इस मौके पर उप महापौर और उपायुक्त मौजूद रहे. वहीं इसके साथ ही निगम की ओर से नीलामी प्रक्रिया के दौरान नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, उपायुक्त अनिल शर्मा, समिति सदस्य आरती वसीटा, राजकुमारी गन्ना, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि कोषाधिकारी संदीप चारण, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, उप नगर नियोजक नीलम वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.