उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस कंट्रोल से बाहर होता नजर आने लगा है. उदयपुर में सोमवार को भी कोरोना के 54 नए मामला सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2027 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन 50 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिनों दिन उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं सोमवार को आए संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.