उदयपुर. लेकसिटी में शनिवार को फिर एक कोरोना वायरस संक्रमित सामने आया है. बता दें कि यह मरीज उदयपुर के सवीना इलाके में रहती है. महिला की उम्र 28 वर्ष है. चिकित्सा विभाग द्वारा महिला को एडमिट कर लिया गया है. वहीं महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बना उनको आइसोलेट करने की तैयारी भी कर ली गई है.
बता दें कि उदयपुर में अब तक कुल 9 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं अहमदाबाद से आए मरीज को मिलाकर उदयपुर में मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के इस बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए किस तरह की कोशिश करता है, क्योंकि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.