उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.
पॉजिटिव आया युवक उदयपुर के ही विकास प्रन्यास में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है. वहीं, युवक के परिवार में 11 लोग हैं. जिनमें से दो व्यक्ति सरकारी नौकरी में है और दोनों ही रोज अपने-अपने काम पर जा रहे थे. इसके अलावा एक भाई मीडियाकर्मी है. वो भी लगातार आम लोगों के बीच से कवरेज कर रहा था. ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.