राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: सूरजपोल थाना क्षेत्र में होमगार्ड मिला Corona Positive, 17 पर पहुंचा आंकड़ा - उदयपुर में कोरोना के केस

झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार देर रात जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

उदयपुर न्यूज, उदयपुर में कोरोना के केस,  सूरजपोल थाना  न्यूज, सूरजपोल थाना क्षेत्र में कोरोना के केस, Udaipur News, Corona cases in Udaipur, Surajpol police station news, Corona cases in Surajpol police station area
होमगार्ड मिला Corona Positive

By

Published : May 7, 2020, 11:02 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

होमगार्ड मिला Corona Positive

पॉजिटिव आया युवक उदयपुर के ही विकास प्रन्यास में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है. वहीं, युवक के परिवार में 11 लोग हैं. जिनमें से दो व्यक्ति सरकारी नौकरी में है और दोनों ही रोज अपने-अपने काम पर जा रहे थे. इसके अलावा एक भाई मीडियाकर्मी है. वो भी लगातार आम लोगों के बीच से कवरेज कर रहा था. ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

पढ़ेंःउदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन, 1186 श्रमिक लेकर बिहार हुई रवाना

हालांकि, प्रशासन ने एहतियातन परिवार के सभी 11 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है. बता दे कि उदयपुर में अब एक बार फिर मीडिया कर्मचारियों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा गया है हाल ही में मिला कोरोना वायरस मरीज का भाई एक मीडियाकर्मी है, जो हर कवरेज में आम मीडिया कर्मचारियों के साथ तैनात था ऐसे में सभी को उसकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details