उदयपुर.शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शहर में सोमवार को शाम 5 बजकर 30 मिनट तक 12 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 492 पहुंच गई है.
यह सभी मरीज उदयपुर जिले के रहने वाले हैं. जिनमें से कुछ मरीज अन्य राज्यों से भी उदयपुर पहुंचे थे. वहीं एहतियातन संक्रमित मरीज जिन इलाकों से थे, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही इन सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी पर क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पिछले 15 दिनों में उदयपुर में 460 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में दिनोंदिन उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए अब देखना होगा कि शासन प्रशासन क्या करता है.
पढ़ेंःलोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर को जहां कंटेनमेंट होम घोषित किया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने उदयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को भी कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी दे रखी है. लेकिन दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि बढ़ता संक्रमण आखिर कब और कैसे रुकेगा.