उदयपुर.लेक सिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आपात बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने की. बैठक में कोरोना वायरस संक्रमित आने वाले मरीजों को लेकर फैसला लिया गया. जिसमें असिंप्टोमेटिक माइल्ड सिंप्टोमेटिक मरीजों को घर पर ही होम आइसोलेट किया जाएगा.
इसके तहत उदयपुर शहर के 14 सेक्टरों को 6 भागों में विभाजित कर प्रत्येक भाग में अलग से होम आइसोलेशन फॉलोअप के लिए मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है. आइसोलेशन प्रक्रिया के दौरान मेडिकल टीम द्वारा मरीजों की काउंसलिंग करने के साथ ही उनकी निगरानी और दवाइयों की जरूरत को पूरा करना होगा. उदयपुर में प्रतिदिन औसतन कोरोना वायरस संक्रमित 50 मरीज सामने आ रहे हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2800 के आंकड़े को पार कर गई है. ऐसे में बढ़ते मरीजों के आंकड़े को देखते हुए अब शासन प्रशासन द्वारा आइसोलेशन को लेकर की रणनीति तैयार कर दी गई है.