उदयपुर.शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं. शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह संख्या बढ़कर 354 पर पहुंच गई हैं. बता दें कि बीते 6 दिनों में उदयपुर में लगभग 300 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के 9 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं, तो वहीं उदयपुर के नगर निगम क्षेत्र को कंटेंपरेरी जोन घोषित कर दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को भी उदयपुर में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों को उदयपुर के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाल उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है.