राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 354 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या - उदयपुर में कोरोना वायरस

लेक सिटी में कोरोना वायरस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस से ग्रसित 28 मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 354 पर पहुंच गई हैं. बता दें कि राजस्थान में उदयपुर संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया हैं.

corona infected patients increased, उदयपुर में बढ़ा कोरोना मरीजों की संख्या
उदयपुर में बढ़ा कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : May 15, 2020, 8:54 PM IST

उदयपुर.शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं. शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह संख्या बढ़कर 354 पर पहुंच गई हैं. बता दें कि बीते 6 दिनों में उदयपुर में लगभग 300 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के 9 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं, तो वहीं उदयपुर के नगर निगम क्षेत्र को कंटेंपरेरी जोन घोषित कर दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को भी उदयपुर में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों को उदयपुर के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाल उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःपाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

बता दें कि अब तक उदयपुर प्रदेश में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी पीछे था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उदयपुर अब संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रदेश के टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया हैं. राजस्थान में अब तक सबसे अधिक मरीज जयपुर जोधपुर और उदयपुर में सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details