उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा में शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर एक शादी समारोह में 300 से अधिक लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान बिना चेहरे पर मास्क लगाए विवाह समारोह में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, बाकायदा इस पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही थी. वहीं प्रशासन की नाक के नीचे इतने बड़े कार्यक्रम को लेकर अब आला अधिकारियों को जवाब देता नहीं बन पा रहा है.
सरकारी टीचर के घर में था शादी समारोह यह शादी समारोह खेरवाड़ा गांव के एक सरकारी अध्यापक के घर में था. इस दौरान प्रशासन की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन की जम कर धज्जियां उड़ाई गई. जहां आम आदमी को मास्क नहीं लगाने पर चालान भरना पड़ता है वहीं एक शादी समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें:कोटा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्टेट क्वॉरेंटाइन लागू
शादी का वीडियो मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं. कोरोना नियमों की अनदेखी करने के आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही जा रही है. यह देखना होगा कि उदयपुर में शासन-प्रशासन कोरोना वायरस के इस दौर में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर किस तरह कार्रवाई करता है.
बता दें कि उदयपुर में ही कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में औसतन 30 मरीज प्रतिदिन कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. ऐसे में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 300 से अधिक लोगों को सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बुलाना एक बड़ी लापरवाही है जो ना सिर्फ चुनिंदा लोग बल्कि पूरे शहर और प्रदेश के लिए घातक साबित हो सकती है.