राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोविड विस्फोट : कोरोना हुआ बेलगाम, 24 घंटे में 1101 नए मामले आए सामने

जिले में लगातार कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं.बुधवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट में 1101 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Corona explosion in Udaipur
उदयपुर में कोविड विस्फोट

By

Published : Apr 21, 2021, 10:02 PM IST

उदयपुर.जिले में संक्रमित मरीजों की रिकॉर्ड संख्या आने के बाद आनन-फानन में चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही विभाग की ओर से आवश्यक बैठक ली गई. उदयपुर में लगातार कोरोना का ग्राफ मैं तेज गति से इजाफा हो रहा है.अब तक उदयपुर जिले में 25417 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं.

वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू किया गया घर-घर सर्वे अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नरसिंह विद्यार्थियों की ओर से घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य हाल जान मौत से बीमारी से पीड़ित लोगों को दवा वितरित की गई. बुधवार को किए गए सर्वे में 5260 घरों का सर्वे कर 22117 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

पढ़ें-स्पेशलः 'महामारी में सरकार का समर्थन, सबके साथ एक सा न्याय होना चाहिए...जैसे किराने वाले को पैसे की जरूरत, वैसे ही छोटे व्यापारी को भी'

जिसमें आईएलआई के लक्षणों वाले 309 लोगों को दवा देकर फॉर्म आइसोलेशन हेतु पाबंद किया गया. अभी तक शहर के विभिन्न भागों में कुल 15990 घरों का सर्वे कर 75361 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें आईएलआई के कुल 1339 लोगों को दवा देकर होम आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details