उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) सदस्य रघुवीर मीणा के आवास पर भी होली के रंग में लोग सराबोर नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीणा ने जमकर होली खेली. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए तो सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
होली के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत (CWC Member Meena on Party Future) अलग-अलग समय देखा है. आजादी की लड़ाई के समय से कांग्रेस संघर्ष करती हुई आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी इस देश को एकजुट कर रखा है. वर्तमान में जो बिखराव है, उसे रोकने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां सत्ता में आने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से (Congress Working Committee Member Targeted Central Government) गहलोत सरकार बनेगी. क्योंकि जनकल्याणकारी बजट सरकार ने पेश किया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अब यही बात कहने लगे हैं.