उदयपुर. कांग्रेस के प्रदेशव्यापी हल्लाबोल आंदोलन के तहत गुरुवार को जिले में भी कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के नेतृत्व में जिला देहात और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना देकर विरोध जताया.
उदयपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन वहीं संबोधन के जरिए करीब दो घंटे तक पदाधिकारियों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास और कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी तरूण कुमार ने बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, कृषि और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इस मौके पर उन्होंने निकाय चुनावों में काग्रेंस के पक्ष में आए नतीजों पर खुशी जताई.
यह भी पढ़ें. आर्थिक हालात खराब तभी केन्द्र सरकार बेचने जा रही नवरत्न कंपनियां, कांग्रेसी इसके विरोध में उतरेंगे सड़क पर
साथ ही आगामी पंचायती राज चुनावों के लिए भी पदाधिकारियों से अभी से पूरी तरह से जुटने का आह्वान किया. सभा के बाद गिरिजा व्यास सहित पीसीसी और डीसीसी पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही गिरिजा व्यास के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर आनंदी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें. उदयपुर में गहलोत सरकार की सद्बुद्धि के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हवन
आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव जीतने के बाद उदयपुर में कांग्रेस में खासी खुशी का माहौल है. कांग्रेसी कार्यकर्ता लंबे समय बाद बड़ी संख्या में भाजपा के खिलाफ विरोध करते नजर आएं. ऐसे में अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी की यह सक्रियता पंचायती राज चुनाव तक बरकरार रहेगी.