उदयपुर. देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला.
पढ़ेंःमहंगाई की मार : तेल की कीमतों में फिर इजाफा, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने से पहले सड़कों पर पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर विरोध करती थी, लेकिन उस समय डीजल और पेट्रोल के दाम कम थे. इसके बावजूद भी विरोध किया करती थी, लेकिन आज गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए हैं.
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन डीजल और पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसके के बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार घोर निंद्रा में सोई हुई है. देश में लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से आम व्यक्ति त्रस्त है. ऐसे ही निम्न-मध्यम वर्ग के लिए लगातार चुनौतियां खड़ी हो रही है. खास करके खाद्य सामग्री का दाम भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उत्तरी है.
पढ़ेंःबेरोजगारों के लिए खुश खबरी : राजस्थान में 7632 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थ के बढे़ दामों को वापिस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं. इसी को लेकर उदयपुर में गुरुवार को देहात जिला कांग्रेस ने आज से हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया. यहां अभियान 15 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता जनता के बीच जा कर मोदी सरकार का विरोध करेगें. इस मौके पर सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर सिंह मीणा, देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया सहीत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.