राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव में भी मिलेगा जनता का आशीर्वादः मंत्री अर्जुन बामणिया - कांग्रेस पार्टी

राजस्थान में नगर निकाय चुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस पार्टी के मंत्री, पंचायती राज चुनाव में भी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. अपने प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस तरह हमें निकाय चुनाव में आशीर्वाद दिया है, उसी तरह पंचायती राज चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी.

उदयपुर की खबर, udaipur news

By

Published : Nov 20, 2019, 9:17 PM IST

उदयपुर.प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. बुधवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री अर्जुन बामणिया ने भी इसे स्वीकार किया और कहा कि अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पंचायती राज चुनाव में जुट गई है और जिस तरह निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है, इसी तरह का विश्वास पंचायती राज चुनाव में भी जनता कांग्रेस पार्टी पर जताएगी.

निकाय चुनावों के बाद पंचायती राज चुनावों में जुटी कांग्रेस

पढ़ें- उदयपुर: कानोड़ नगर पालिका में किसी भी राजनीतिक दल को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, जनता सेना के हाथ सत्ता की चाभी

बामणिया ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुट गई है और एक बार फिर पंचायती राज चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए सकारात्मक परिणाम आएंगे. बता दें कि हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में पार्टी के नेता अब निकाय के बाद पंचायती राज चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में अब यह तो पंचायती राज चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी पर कितना विश्वास जताती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details