राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nav Sankalp Camp in Udaipur : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ डोटासरा पहुंचे उदयपुर, माकन ने दी ये अहम जानकारी... - Rajasthan Hindi News

उदयपुर में होने वाले नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Camp in Udaipur) को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रवास शुरू हो चुका है. मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ डोटासरा उदयपुर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के 'चिंतन' को लेकर माकन ने अहम जानकारी दी. सुनिए क्या कहा...

Ajay Maken in Udaipur
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

By

Published : May 10, 2022, 4:00 PM IST

Updated : May 10, 2022, 6:14 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंगलवार को उदयपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा माकन को रिसीव करने (Ajay Maken in Udaipur) एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर 13 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित होगा, जिसमें प्रमुख तौर पर 6 बिंदुओं पर पार्टी के नेता और पदाधिकारी चर्चा करेंगे.

माकन ने बताया कि कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 13 मई को उदयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में 13 मई को दोपहर बाद कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन-शिविर का विधिपूर्वक आगाज होगा. इस दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के साथ कांग्रेस के बिंदुओं पर चर्चा करेगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को किस तरह से आगे ले जाया जाए, इस पर चर्चा होगी.

माकन पहुंचे उदयपुर, सुनिए क्या कहा...

माकन ने बताया कि इस तीन दिवसीय चिंतन बैठक में 400 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. इस बार के चिंतन शिविर का नाम नव संकल्प शिविर रखा गया है. ऐसे में इस चिंतन शिविर में तय किया जाएगा कि 6 अलग-अलग बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा होगी. माकन ने बताया कि 13 मई से ही इस चिंतन बैठक की शुरुआत होगी, जिसमें अलग-अलग दिन अलग विषयों पर चर्चा होगी. ऐसे में 3 दिन की बैठक के आखिरी दिन पूरा एजेंडा (Congress Working Committee Meeting) वर्किंग कमेटी के सामने रखा जाएगा.

पढ़ें :उदयपुर में होने वाले नव संकल्प शिविर को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, CM गहलोत समेत ये 5 नेता होंगे शामिल

गौरतलब है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अब तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसके साथ ही पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उदयपुर पहुंचे हैं.

माकन और डोटासरा ने ली उदयपुर देहात और ग्रामीण की बैठक : तीन दिवसीय नौ संकल्प शिविर को लेकर राजस्थान प्रभारी अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा एयरपोर्ट से शहर के सहेली की बाड़ी स्थित एसआईआरटी सभागार पहुंचे, जहां उदयपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त बैठक में भाग लिया. हालांकि, इस दौरान बैठक में यह दोनों ही नेता कुछ देर में ही कार्यक्रम को पहले ही संबोधित करके अन्य कार्यक्रम आने के कारण निकल गए.

माकन का संबोधन...

माकन ने दीया कार्यकर्ताओं को मंत्र : तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर माकन ने उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय चिंतन बैठक में गहन मंथन और विचार पार्टी के नेता करेंगे. ऐसे में नव संकल्प के साथ देश में कांग्रेस पार्टी को किस तरह से आगे ले जाया जाए, कांग्रेस पार्टी के संगठन के अंदर किस प्रकार से संगठनात्मक परिवर्तन किए जाए, इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के 400 से अधिक नेता चर्चा करेंगे.

पढे़ं :कांग्रेस के नव संकल्प शिविर की तैयारियां तेज, राजस्थानी परंपरा से होगा स्वागत...कुछ इस तरह होगी मेहमाननवाजी

भाजपा पर साधा माकन ने निशाना : इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय माकन ने केंद्र की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि जब देश में ऐसी ताकतें हमारे समाज को बांटना चाहती है. इससे इधर कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के संदेश को लेकर सभी धर्मों को जोड़ने और सभी को साथ लेने की बात करती है. ऐसे समय में यह कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर ऐतिहासिक है.

उदयपुर को भव्य और दिव्य तरीके से सजाएं : अजय माकन ने कहा कि जब देश की निगाहें उदयपुर पर टिकी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का हक बनता है कि उदयपुर ऐसा सजाएं कि पूरा उदयपुर राष्ट्रप्रेम और कांग्रेस प्रेम से ओतप्रोत नजर आए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित किया.

Last Updated : May 10, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details