उदयपुर. पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश मंगलवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई विषयों को लेकर जुबानी हमला बोला.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार कठपुतली की सरकार है. पेगासस मामले को लेकर मोहन प्रकाश ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश और समाज के लिए जासूसी धब्बा है. मोदी सरकार जिस प्रकार से लोगों की निजता पर हमला कर रही है. ऐसे में देश की सुरक्षा को भी खतरे में डालने का काम कर रही है. जासूसी मामले में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार की क्या मंशा है. केंद्र सरकार देश के पूर्व चीफ जस्टिस, चुनाव आयोग, पत्रकार और नेता विपक्ष खुद के मंत्रिमंडल के सदस्य और सेना लोगों की जासूसी कर आ रही है. ऐसे में सेना की महत्वपूर्ण जानकारी जब भी विदेश में जाएगी तो देश की सुरक्षा को भी खतरा है.
बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई. ऐसे में देश में महंगाई ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ कर रख दी. यह कोई मौसमी महंगाई नहीं है. इस महंगाई की वजह से खाद्य सामग्री डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.
हत्वपूर्ण जानकारी जब भी विदेश में जाएगी देश की सुरक्षा को खतरा उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में लोग तड़प-तड़प के मर रहे थे, तब दवाइयों की लूट हो रही थी. केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर यह सब कुछ देख रही थी. उन लूट वालों को मोदी सरकार ने छूट दे रखा था.
यह भी पढ़ें.पेगासस EVM में भी दखल दे सकता है, जासूसी कर मोदी ने किया आपराधिक कृत्य: मोहन प्रकाश
ऑक्सीजन से नहीं हुई मौत, इस पर भी निशाना साधा
हाल ही में सरकार की ओर से ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होना बताया गया था. इस पर मोहन प्रकाश ने कहा कि लाखों लोग मोदी सरकार की आपराधिक लापरवाही की वजह से मरे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम लोगों से थाली और ताली बनवा रहे थे. हम लोग 21 दिन में कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे. ऐसे में इनके पास मेडिकल सुविधा के नाम पर कुछ नहीं था. जिससे कोरोना का सामना किया जा सके. ईवीएम को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
यह भी पढ़ें.माकन राजस्थान में पायलट दिल्ली में, रायशुमारी से पहले अंदरखाने उठ रहा नाराजगी का 'बुलबुला'
उन्होंने कहा कि जब से ईवीएम भारत में आई है, इस पर कई सवाल खड़े हुए हैं. लोगों में इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर शंका हुई है. ऐसे में हमारा मानना है कि सरकार को ईवीएम को खत्म करना चाहिए. ऐसे में पेगासस मामले को भी उन्होंने इससे जोड़कर कहा कि जब पेगासस बंद मोबाइल पर काम कर सकता है.
मोदी सरकार देश की सुरक्षा खतरे में डालने का काम कर रही ईवीएम में मतदान होने के बाद उसे खोल कर परिणाम बदल दिया जाए तो संदेह पैदा होता है. ऐसे में बीजेपी को छोड़कर सभी लोग ईवीएम का विरोध करते हैं. फिर क्यों चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से मतदान कराने में दिक्कत है.
राजस्थान की सियासत को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक दल है. ऐसे सभी की बात सुनी जाती है. साथ ही सबको बात कहने का हक है लेकिन आम सहमति बनाकर फिर पार्टी आगे बढ़ती है. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जो निर्णय होता है, उसे सभी मानते हैं. इस पूरे मामले को लेकर हमारे प्रदेश प्रभारी अजय माकन आ रहे हैं. जिससे कि इन मामलों को लेकर आम सहमति बन जाएगी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की भूमिका पहले से ही थी.
वहीं असम और मिजोरम के सीमा विवाद को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है. ये लोग समाज को हिंसक बना रहे हैं. ऐसे में बॉर्डर राज्यों में सरकार ने असंवेदनशीलता के साथ काम किया है. देश में जहां कभी हिंसक घटना दूसरी सरकार में नहीं देखी गई, वहां आज दो राज्य की पुलिस आपस में लड़ रही है.