उदयपुर. वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक प्रीति शक्तावत की पिछले एक-दो दिन से तबीयत खराब थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई. जिसमें उनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई (Congress MLA Preeti Shaktawat corona report positive) है. इसके बाद उन्होंने अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
MLA Corona Positive : वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत कोरोना पॉजिटिव - Congress MLA Preeti Shaktawat corona report positive
वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पिछले 2 दिन से उन्हें बुखार और गले में तकलीफ की शिकायत थी. इस पर उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी. बुधवार को आई रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाई (Congress MLA Preeti Shaktawat corona positive) गईं. उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है.
![MLA Corona Positive : वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत कोरोना पॉजिटिव Congress MLA Preeti Shaktawat corona report positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15568713-thumbnail-3x2-udaipur.jpg)
जानकारी में सामने आया कि विधायक प्रीति शक्तावत को पिछले 2 दिन से बुखार और गले में तकलीफ थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई. बुधवार को आई उनकी रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. फिलहाल डॉक्टरों ने विधायक को होम को क्वॉरेंटाइन किया है. हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भी शक्तावत ने भाग लिया था. इससे पहले वे कांग्रेस की बाड़ाबंदी में भी रहीं थीं. बता दें कि शक्तावत के पति गजेंद्र सिंह शक्तावत की मृत्यु भी कोरोना के कारण हुई थी. जिसके बाद वल्लभनगर में विधानसभा चुनाव हुए थे.
पढ़ें:Big News : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा निकले कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत से भी की थी मुलाकात...