राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत - उदयपुर कांग्रेस न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह कराने में प्रियंका गांधी का अहम योगदान है. अगर प्रियंका गांधी नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी की स्थिति आज कुछ और होती, ये कहना है कांग्रेस पार्टी के वल्लभनगर क्षेत्र से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का. शक्तावत बाड़ेबंदी के बाद शनिवार को फिर से उदयपुर लौटे.

Congress MLA Gajendra Singh, Udaipur Congress News
कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत पहुंचे उदयपुर

By

Published : Aug 15, 2020, 10:43 PM IST

उदयपुर.पिछले एक महीने की बाड़े बंदी के बाद शनिवार को उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत फिर से उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शक्तावत का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं शक्तावत ने भी अपने कार्यकर्ताओं के इस स्नेह पर उनका आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत पहुंचे उदयपुर

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए शक्तावत ने कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है और भाजपा को करारा जवाब देगी. वहीं सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच 1 महीने के सियासी युद्ध पर विराम लगाने के लिए गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदार बताया. शक्तावत ने कहा कि प्रियंका गांधी की वजह से ही कांग्रेस पार्टी आज एकजुट है. अगर वह ना होती तो ऐसा संभव नहीं हो पाता.

पढ़ें-आगामी कार्यक्रमों को लेकर BJP की बैठक, भाजयुमो की 'रक्तदाता परिचय डायरेक्टरी' का विमोचन

उन्होंने ही सचिन पायलट की समस्याओं को आलाकमान तक रखा और उसके बाद सुलह पर सहमति बनी. वहीं इस दौरान शक्तावत ने बताया कि हमारी पार्टी से कुछ शिकायतें थी, जो हमने आलाकमान के समक्ष रखी हैं. जिसके बाद में आलाकमान ने हमें इन सभी शिकायतों का निस्तारण करने का वादा किया है, जिसके लिए जल्द ही 3 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details