उदयपुर.कांग्रेस के कद्दावर नेता और वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत के निधन के बाद उदयपुर शहर के फतेहपुर स्थित उनके आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. उनके आवास पर पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम दिखाई दीं.
विधायक के भाई देवेंद्र सिंह शक्तावत का बयान बता दें कि विधायक शक्तावत लोगों के चहेते माने जाते थे, उनका सरल स्वभाव का व्यक्तित्व था. हर व्यक्ति की समस्या को वह सुनते थे. लेकिन पिछले 37 दिनों से गंभीर बीमारी के चलते उनका इलाज चल रहा था. गजेंद्र सिंह शक्तावत का दिल्ली में उपचार के दौरान लीवर की प्रॉब्लम होने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था. उनका इलाज दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में चल रहा था, जहां बुधवार सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें:वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख
वहीं उनके भाई देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बीमार थे, दिल्ली में उनका उपचार चल रहा था. उनको पहले पीलिया (जॉन्डिस) हो गया था, बाद में ठीक हो गए थे. लेकिन फिर से पीलिया (जॉन्डिस) होने के कारण उन्हें भूख नहीं लग रही थी. इसलिए वह दिल्ली इलाज करवाने के लिए गए थे. फिलहाल, वहां जाने के बाद में उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हुआ था. लेकिन बाद में लंग इन्फेक्शन होने के कारण उनको निमोनिया हुआ.
यह भी पढ़ें:विधायक गजेंद्र शक्तावत के निधन के चलते गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक स्थगित
विधायक के भाई ने बताया कि लंग इन्फेक्शन के बाद वह कोरोना से संक्रमित हो गए. फिलहाल, उनका इलाज जारी था और उनकी तबियत में काफी सुधार भी होने लगा था. अस्पताल में सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद ही उनका शव यहां आ सकेगा.