उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेसी नेताओं द्वारा उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसी नेता गौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का विरोध इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों पर ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट करने का आरोप भी लगाया. दरअसल, हाल ही में बारिश के दौरान जर्जर गेट गिरने के बाद अब कांग्रेसी पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि स्मार्ट सिटी द्वारा उदयपुर में किए जा रहे कार्यों से उदयपुर की ऐतिहासिक धरोहर नष्ट हो रही है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
पढ़ें-उदयपुर में जल्द ही वार्डवार कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाएंगेः CMHO
इस दौरान गौरव प्रताप ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की धरोहर को नष्ट किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि बरसों पुराना सूरजपोल दरवाजा जर्जर अवस्था में आकर धराशाई हो गया. ऐसे में भविष्य में अगर स्मार्ट सिटी द्वारा किसी भी ऐतिहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेस पार्टी के नेता सड़क से लेकर सदन तक इस पूरे कार्य का विरोध करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के साथ ही शहर के कई अन्य संगठनों ने भी सूरजपोल चौराहे को लेकर पूर्व में आंदोलन किया था. लेकिन स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड और नगर निगम प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी के बढ़ते विरोध पर भाजपा का नगर निगम बोर्ड और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी क्या रुख अपनाते हैं?