उदयपुर.शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और कांग्रेस अब इस पूरे मामले पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. मंगलवार को जहां बीजेपी नेता ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस और बीटीपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ अधिकारियों को निशाने पर लिया था, तो वहीं अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है.
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार डूंगरपुर हिंसा मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर हाल ही में भाजपा नेताओं ने उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीटीपी और कांग्रेस समेत कुछ प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधा था. तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे बीजेपी की राजनीति करार दिया है.
पढ़ें-डूंगरपुर हिंसा को लेकर मदन दिलावर ने गहलोत सरकार को घेरा, कह दी ये बड़ी बात
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के नेता डूंगरपुर हिंसा विवाद में सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों का नाम लेकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी.
हमें जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिएः मीणा
रघुवीर मीणा ने कहा कि एक नेता होने के नाते हमें जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन बीजेपी माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटी है, जो जनता कभी भी नहीं होने देगी. कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता बेबुनियाद बयान देकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस पूरे मामले में बीटीपी के कुछ नेता नक्सलियों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और वही नेता जनता को बरगला रहे हैं. इस तरह का उपद्रव करवा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता के लालच में उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.