उदयपुर. मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा (Vallabhnagar Assembly) सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच प्रत्याशी भी अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भिंडर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) प्रीति शक्तावत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी दोनों पुत्रियां और पुत्र ने भी मतदान किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रीति शक्तावत ने कहा कि वल्लभनगर में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है. जो विकास के कार्य अधूरे हैं, उन्हें भी पूरा करने का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -मुख्य सचेतक महेश जोशी के आवास पर धरना देने पहुंचे उपेन यादव, पुलिस ने जबरन उठाया
विकास का जितना काम हुआ कांग्रेस ने ही करवाया
साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था. वल्लभनगर के लोगों के कारण मैं यहां तक पहुंची हूं. प्रीति शक्तावत ने कहा कि जो विकास के काम करते हैं लोग उन्हें अपने आप देखते हैं. ऐसे में जितना विकास का काम हुआ वह कांग्रेस ने ही करवाया है. ऐसे कई में काम तो पहले भी हो रहे थे लेकिन अभी पानी की समस्या, पट्टों को लेकर और सड़कों के काम का जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. वल्लभनगर में मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और भाजपा में है.
प्रीति शक्तावत ने किया मतदान यह भी पढ़ें -Petrol and Diesel Price: श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 रुपए के पार, जानें आज का रेट
पिता और ससुर भी रह चुके हैं विधायक
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) को मैदान में उतारा है. इससे पहले गजेंद्र सिंह शक्तावत यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं उनके पिता गुलाब सिंह शक्तावत भी लंबे समय तक विधायक रहे थे. अब उनकी पुत्रवधू मैदान में है.