उदयपुर.नगर निगम में आज उपमहापौर पद का चुनाव होना है. बीजेपी ने जहां पारस सिंघवी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने पारस सिंघवी को टक्कर देने के लिए शंकर चंदेल को चुनावी रण में उतारा है. इसी बीच चंदेल बड़ा दावा किया है.
दरअसल, अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शंकर चंदेल ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ उदयपुर की जनता के साथ पार्षद भी परिवर्तन चाहते हैं. मेरे को बीजेपी के पार्षद भी पूरा समर्थन देंगे और इस बार कांग्रेस पार्टी का उपमहापौर बनेगा. अब देखना होगा कि मतदान के बाद किस पार्टी का प्रत्याशी जीत दर्ज करता है.