उदयपुर. जिले में कोरोना प्रोटोकॉल और निषेधाज्ञा के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिष्चित करवाने को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर-एसपी ने गुलाबबाग, जगदीश चौक, तीज का चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, शोभागपुराआरके सर्कल, सुखाडिया सर्कल क्षेत्रों का दौरा कर नाइट कर्फ्यू के प्रावधानों के तहत 6 बजे बाजार बंद होने की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने और इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कलक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों सहित सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहे, सतर्कता बरते और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे. हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है. इस विजिट के दौरान एडीएम सिटी अषोक कुमार, एडीएम प्रषासन ओ.पी.बुनकर, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित अन्य सबंधित अधिकारी साथ रहे.