राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों और ई-मित्र केन्द्रों का किया निरीक्षण, समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश - Udaipur Fair Price Shop

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को शहर के समीप दो उचित मूल्य दुकानों और दो ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने यहां पोस मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, udaipur Collector inspected
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों और ई-मित्र केन्द्रों का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 13, 2020, 2:14 PM IST

उदयपुर.जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को शहर के समीप दो उचित मूल्य दुकानों और दो ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने यहां पोस मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित रिकार्ड रजिस्टर और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर सेवा प्रदाताओं को पूर्ण पारदर्षिता बरतने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःअलवर की 6 नगर पालिकाओं में वोटों की गिनती शुरू, पार्टियों ने तेज की बाड़ेबंदी

उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आमजन से जुड़े सभी कार्य समय पर हो. निरीक्षण के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की उपनिदेशक (एसीपी) शीतल अग्रवाल और जिला रसद कार्यालय प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार मौजूद रहे. शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के निर्देश कलेक्टर ने बड़गांव स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया जहां राशन डीलर सुरेश शर्मा और मनीष शर्मा उपस्थित मिले, दुकान पर स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर कुल 5600 किलोग्राम गेहूं पाया गया.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन: 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता

मौके पर पोस मशीन का और अलग-अलग योजनाओं संबंधित स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया गया. यहां समस्त व्यवस्थाएं उपयुक्त मिलने पर कलेक्टरने संतोष जाहिर किया. कलेक्टर ने सीडिंग रजिस्टर का अवलोकन किया और तीन दिवस में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करवाने हेतु उचित मूल्य दुकानदार को निर्देश दिए.

बंद मिली राषन की दुकान, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इसके बाद कलेक्टर बड़गांव के पालड़ी स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दुकान बन्द पाई गई. दुकान के बाहर उचित मूल्य दुकानदार बसन्ती लाल शर्मा बैठे पाये गये. उनसे दुकान बन्द होने के बारे में पूछने पर बताया कि उनकी तबियत खराब होने से दुकान पर वितरण का कार्य उनके पुत्र की ओर से किया किया जाता है. दुकान पर ताला लगा हुआ था. चाबी मांगने पर चाबी उसके पुत्र के पास होना बताया.

पढ़ेंःनिकुंभ सड़क हादसा: धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा, सीएम गहलोत, सीएम शिवराज ने जताई संवेदना

बड़गांव ग्राम पंचायत में स्थित स्थानीय सेवा प्रदात्ता मेवाड़ एजुकेशन प्रा. लि. के ई-मित्र केन्द्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय कियोस्क धारक रमेश चन्द्र गायरी स्वयं उपस्थित रहे. निरीक्षण में ई-मित्र कियोस्क स्थल पर ई-मित्र सेवा शुल्क सूची और ब्रांड बैनर चस्पा पाए गए.

ई-मित्र केन्द्र पर एक आवेदनकर्ता की ओर से आरएससीआईटी का आवेदन करवाया जा रहा था. आवेदनकर्ता से आवेदन के शुल्क के संबन्ध में जानकारी ली गई जिस संबन्ध में आवेदनकर्ता और निर्धारित शुल्क लेना ही बताया गया. इस दौरान कलेक्टरने समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजनान्तर्गत राशन कार्ड में आधार सीडिंग निशुल्क की जाती है साथ ही चस्पा किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश प्रदान किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details