उदयपुर. राजस्थान में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब फतेहसागर झील में सीएनजी बोट का आनंद पर्यटक ले सकेंगे. इससे ना सिर्फ जलीय जीवों को नुकसान से बचाया जाएगा, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण के खतरे से भी बचा जा सकेगा.
फतेहसागर में पर्यटकों को 3 CNG स्पीड बोट की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई. CNG स्पीड बोट का ट्रायल सोमवार को किया गया था. सीएनजी बोट का यह फायदा होगा कि पेट्रोल या डीजल वाली बोट के विपरीत सीएनजी स्पीड बोट से झील के पानी और जलीय जीवों को नुकसान नहीं होगा.
ऐतिहासिक फतेहसागर झील पर CNG बोट का संचालन शुरू... इस दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए (Beauty of Udaipur Fateh Sagar Lake) मशहूर नीली झीलों के शहर में लाखों की संख्या में यहां पर्यटक (Lakhs of Tourists Come to Visit Udaipur) घूमने के लिए आते हैं. अब पर्यटकों को सीएनजी बोट का आनंद मिलेगा.
पढे़ं :Tourism In Lake City: पर्यटकों को भायी झीलों की नगरी, दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ 1 लाख 80 हजार सैलानियों की आवक
पढ़ें :Manushi Chillar In Udaipur: नए साल 2022 पर झीलों की नगरी में पूर्व Miss World, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
ये हैं नियम...
रामदेव मोटर बोट एंड जेट बोट के प्रबंधक राजीव ने बताया कि CNG मोटर बोट की शुरुआत हो चुकी है. CNG मोटर बोट का किराया (Rent for CNG Boat in Udaipur) 236 रुपये प्रति व्यक्ति है और 3-8 वर्ष के बच्चों का आधा टिकट लिया जाएगा.
उदयपुर शहर में CNG बोट और जेट स्की स्पीड बोट आने से पहले जोधपुर शहर के सुरपुरा बांध में भी इनकी जेट बोट और मोटर बोट का संचालन है. उन्होंने बताया कि इससे जलीय जीवों को भी बचाया जाएगा और पर्यावरण प्रदूषण का खतरा भी खत्म होगा.