उदयपुर.सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मौके पर उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास एस भाले, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, पुष्कर लाल डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे.
सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया उद्घाटन एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में अशोक गहलोत ने किसानों की आय को लेकर अपनी बात रखी. लोकार्पण समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि किसान आय दोगुना करने की बात तो बहुत हुई और कई नारे भी दिए गए, लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ.
संभागीय आयुक्त समेत जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद राजस्थान सरकार ने इस दिशा में पिछले वर्ष पांच लाख किसानों को बैंक से जोड़ा और ऋण उपलब्ध करवाया. वहीं इस वर्ष में तीन लाख किसानों को जोड़ने का लक्ष्य था, जो कि लगभग पूरा हो चुका है. वहीं लोकार्पण समारोह के बाद उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर ने कहा कि इस भवन में बैंक का प्रधान कार्यालय संचालित होगा. साथ ही सरकार की मंशा के अनुसार किसानों को लोन देकर उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंःRUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत
बता दें कि उदयपुर में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को प्रवेश दिया गया.