राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

200 से अधिक किसान मर चुके हैं, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ: अशोक गहलोत - अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला

उदयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि कानून पर केंद्र के रवैये के ईटीवी संवाददाता के सवाल पर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. भीषण ठंड में भी लोग बैठे हुए हैं. 200 से अधिक किसान मर चुके हैं. लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. ऐसा आज तक कभी इतिहास में नहीं हुआ.

ashok gehlot,  ashok gehlot slams modi government
अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला

By

Published : Feb 27, 2021, 9:46 PM IST

उदयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के दूसरे नेता चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उदयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि 200 से अधिक किसान मर चुके हैं जो केंद्र सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.

पढे़ं:किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब ईटीवी संवाददाता ने सवाल पूछा कि प्रदेश सरकार कृषि कानूनों को लेकर किसान सम्मेलन कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार लगातार इन कृषि कानूनों को लेकर अडिग है. जिसके जवाब में गहलोत ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. भीषण ठंड में भी लोग बैठे हुए हैं. 200 से अधिक किसान मर चुके हैं. लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. ऐसा आज तक कभी इतिहास में नहीं हुआ.

अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला

गहलोत के अलावा प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट भी किसान सम्मेलन में शामिल होने चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंच गए और गहलोत के समर्थन में नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details