राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Barricading: नाराज विधायकों संग उदयपुर पहुंचे सीएम, बोले- सरकार संकट में भी तब साथ नहीं छोड़ा तो अब बीजेपी का उम्मीद लगाना बेकार

राजस्थान में आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत रविवार को बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों को लेकर उदयपुर (CM Ashok Gehlot reached Udaipur by special plane to BSP MLAs) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. यह भी कहा कि कोई नाराज नहीं है. जब सरकार संकट में भी तब साथ नहीं छोड़ा तो अब भाजपा को इनसे उम्मीद नहीं लगानी चाहिए.

CM Ashok Gehlot reached Udaipur by special plane to BSP MLAs
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Jun 5, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 9:08 PM IST

उदयपुर.प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले दंगल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों को लेकर रविवार को विशेष प्लेन से उदयपुर (CM Ashok Gehlot reached Udaipur by special plane to BSP MLAs) पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन राज्यसभा की सीटों पर जीतेगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने बसपा के नाराज विधायकों के सवाल पर कहा कि सरकार के सभी विधायक हमारे साथ थे और साथ ही रहेंगे. क्योंकि जब राजस्थान में सरकार संकट में थी उस समय इन विधायकों ने हमारा साथ दिया. ऐसे में अब छोड़ने की तो कोई बात ही नहीं है. ऐसे में बीजेपी के लोगों को और उनके निर्दलीय उम्मीदवार को इनसे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इन सभी विधायकों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार जब संकट में थी. यहां तक था कि सरकार राजस्थान में रहेगी या नहीं उस दौर में भी इन विधायकों में भरपूर साथ दिया. ऐसे में राज्यसभा चुनाव को लेकर इन विधायकों पर भाजपा ने भ्रम फैला दिया.

पढ़े:बसपा की राज्यपाल और स्पीकर से अपील-असंवैधानिक रूप से कांग्रेस में विलय करने वाले हमारे 6 विधायकों को रोकें मतदान से

हर विधायक की अपनी समस्याएं होती हैं: उन्होंने कहा कि हर विधायक की अपनी समस्याएं होती हैं. ऐसे में उसे बताना उनका धर्म होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए तो पार्टी को 99 सीट मिली. ऐसे में बसपा के भी विधायक जीत कर आए. ऐसे में इन सभी लोगों ने यही सोचा कि राजस्थान की सरकार मजबूत रहे और एक संतुलित अवस्था में काम करें. ऐसे में उन्होंने कड़ा कदम लेते हुए कांग्रेस में मर्ज होने का फैसला किया. अब इन विधायकों की कोई शिकायत नहीं है.

कांग्रेस तीनों सीटें जीतेगी: सीएम गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान की तीनों सीटों पर जीतेगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में हॉट स्टैंडिंग को पहले भी हमने विफल किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा के राजस्थान के हॉर्स ट्रेडिंग के वातावरण को पहले भी खत्म किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी राज्यसभा के चुनाव में भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग को खत्म करेंगे जब 10 तारीख इनके सारे हॉर्स ट्रेडिंग के तरीके फेल हो जाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का ट्वीट

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में सीएम गहलोत ने साधी चुप्पी: जयपुर के आमेर में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर जब सीएम अशोक गहलोत से डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया ने पूरी घटना को लेकर सवाल पूछा. तब उन्होंने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधते हुए धन्यवाद बोलते हुए आगे निकल गए. इसके बाद भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब सरकार अत्याचार पर मौन हो जाए. तय मानिए वह नैतिक रुप से हार चुकी और उसका अंत भी तय है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details