राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर से खाड़ी देशों के लिए हो उड़ान, चितौड़गढ़ सांसद ने की मांग - सीपी जोशी ने संसद में की मांग

चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय विमानापत्तत प्राधिकरण के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक अरविन्द सिंह से मुलाकात की. साथ ही महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक (उदयपुर) से संबंधित विभिन्न विषयों, अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के प्रारंभ, घरेलु उड़ानों की संख्या में वृद्धि और एयरपोर्ट पर विभिन्न सुविधाओं व आधारभूत सरंचना के विस्तार के संबध में चर्चा की.

चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी लोकसभा की कार्यवाही चितौड़गढ़ की खबर खाड़ी देशों के लिए उड़ान सीपी जोशी ने संसद में की मांग Chittorgarh MP CP Joshi    Lok Sabha proceedings  News of Chittorgarh  Flights to the gulf countries  CP Joshi demanded in Parliament
चितौड़गढ़ सांसद ने उठाई मांग

By

Published : Sep 24, 2020, 8:13 PM IST

चितौड़गढ़.सांसद सीपी जोशी ने भारतीय विमानापत्तत प्राधिकरण के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह से मुलाकात के दौरान महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर से खाड़ी देशों के लिए नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ किए जाने की अत्यन्त आवश्यकता को दर्शाया. साथ ही बताया कि उदयपुर हवाई अड्डा दक्षिणी राजस्थान का महत्वपुर्ण हवाई अड्डा है, जो की पर्यटन स्थल, वेडिंग डेस्टीनेशन है. यहां पर टूर पैकेज से भी हजारों पर्यटक आते हैं.

उदयपुर से खाड़ी देशो में भी हजारों लोग कार्य करते हैं और वहां व्यापार व रोजगार में लगे हैं. इसके साथ ही उदयपुर हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मापदंड पूरा करता है. यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ किया जाए. सांसद जोशी ने नई घरेलू उड़ानों को प्रारंभ किए जाने को लेकर कहा कि उदयपुर से दिल्ली, जयपुर तथा मुंबई की उड़ानों में वृद्धि की जाए और पुणे, गोवा कोलकाता, वाराणसी, हैदाराबाद, सुरत और इंदौर के लिए नई उड़ानों को प्रारंभ किया जाए. इससे यहां के निवासियों को त्वरित आवागमन का साधन मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें:नशीले पदार्थों का सेवन गंभीर सामाजिक समस्या : मुख्य सचिव

इसके साथ ही सांसद ने कहा कि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर के लिए विभिन्न विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं में विस्तार की आवश्यकता है. विगत साल में केन्द्र सरकार के द्वारा जो प्रस्ताव इसके लिए बनाए गए, उनका शीघ्र क्रियान्यवन किया जाए. इससे यहां पर आधारभत सुविधाओं के साथ साथ हवाई अड्डे का विकास भी हो. इससे यहां नई और अधिक संख्या में उड़ानों को सुनिश्चित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details