उदयपुर.वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु समेत चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की थी. इस दौरान कार्यक्रम में नेताओं को महाराणा प्रताप का का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया था, लेकिन यह स्मृति चिन्ह मंच पर डेस्क पर रखने के बजाय नेताओं के बैठने की सीट के नीचे रख दी. जिसके बाद कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां सत्तापक्ष कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा इस मामले को लेकर विरोध किया गया. इस बीच भाजपा द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इस मामले को लेकर सफाई दी और खेत प्रकट किया गया. वहीं, सांसद सीपी जोशी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी.