उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में बुधवार को इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने जहां उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से निजात दिलाई तो वहीं उदयपुर के तापमान में भी बुधवार को हुई बारिश के बाद 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. जिससे उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया है.
लेक सिटी में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. बुधवार को उदयपुर में जहां सुबह सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहर वासियों को उमस और गर्मी से परेशान कर दिया. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की अनुसार अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा और तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी.