राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में 8 डिग्री की गिरावट

उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. बुधवार को शहर में जमकर हुई बारिश ने जहां उदयपुर के लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई, तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Jul 15, 2020, 8:44 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में बुधवार को इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने जहां उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से निजात दिलाई तो वहीं उदयपुर के तापमान में भी बुधवार को हुई बारिश के बाद 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. जिससे उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया है.

लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज

लेक सिटी में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. बुधवार को उदयपुर में जहां सुबह सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहर वासियों को उमस और गर्मी से परेशान कर दिया. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की अनुसार अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा और तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:विश्वेंद्र सिंह और सचिन पायलट को बर्खास्त करने के बाद जाट और गुर्जर इलाकों में तनाव की आशंका

वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर उदयपुर की शान कही जाने वाली झीलों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. बुधवार को उदयपुर के कैचमेंट इलाकों में भी जमकर इंद्रदेव मेहरबान हुए. जिसके बाद सीसारमा नदी से पिछोला झील और मदार नहर से फतेह सागर में पानी की आवक शुरू हो गई है.

उदयपुर में जहां मौसम ने करवटें बदली है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तख दे दी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक निजात मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details